About Us
1- परिचय (Introduction):– मदर टेरेसा एजुकेशल ट्र्स्ट एक स्वंयसेवी और समाजसेवी संस्थान है, जिसका सरकारी निबंधन संख्या (Govt. Registration No.– 325/IV-15 ITA – 1882 है। इसकी स्थापना उन शिक्षित जुझारू महिलाओं के समूह के द्वारा की गई है, जो जीवन की कड़वी सच्चाइयों से लहूलुहान होकर अपनी सारी क्षमताओं और संसाधन को एकत्रित और संगठित कर उनलोगों को शिक्षित और सेवा करने में लगाने का निश्चय किया, जो अक्सरहा जलालत, गरीबी और बेसहारापन की जिंदगी जीने के लिये अभिशप्त है और जिन्हें इसकी जरूरत है साथ में जो इसके सही हकदार है।
2- लक्ष्य (A Mission)– शिक्षा, साक्षरता, साहित्य, पर्यावरण सुरक्षा, सेवा, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के विकास।
3- आदर्श कार्य (A Motto)- सामान्य शिक्षा और रोजगारन्मुख तकनीकी शिक्षा विशेषकर कम्प्यूटर शिक्षा को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रें के सभी वर्ग, जाति, सम्प्रदाय के पुरुष और महिलाओं के अलावे अभिवंचित वर्ग के कार्यरत और अकार्यरत लोगों को शिक्षित करना, व्यक्तित्व विकास, जीवन स्तर में विकास के साथ रोजगारन्मुखी बनाकर आत्मनिर्भर बनाना। पर्यावरण के प्रति जागरूकता, सुरक्षा, संरक्षण और उपाय हेतु सार्थक प्रयास और कार्यान्वयन करना। विभिन्न भाषाओं और साहित्यों विशेषकर संस्कृत, हिन्दी, वज्जिका, मैथिली और भोजपुरी के विकास हेतु चतुर्दिक प्रयास करना।
Reach Us
Address
MOTHER TERESA EDUCATIONAL TRUST
C-45, Jagat Vaishnavi Apartment, Opposite Phase-1 Gate No.-2, Ashiyana Nagar, Patna-800025, Bihar
Phone
+ 91-9334203592,
+ 91-7033684830
mtet.avf@gmail.com